जबलपुर: जब पुलिस के बड़े अधिकारी निकले सड़कों पर, तब जानिए उन्होंने क्या किया - Sahas India News

Breaking

जबलपुर: जब पुलिस के बड़े अधिकारी निकले सड़कों पर, तब जानिए उन्होंने क्या किया



पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र के निवासियों को कोराना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु किया जागरूक।





पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर आज दिनाॅक 5-5-21 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद चैबे, टूआईसी ओमती श्री सतीष झारिया, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का कडाई से पालन कराने एवं ओमती बेलबाग, कोतवाली, लार्डगंज, गोहलपुर, हनुमानताल क्षेत्र के निवासियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये बताया गया कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की विशेष आवश्यकता है, कोरोना संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें, भीड का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर तुंरत निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।

No comments:

Post a Comment