जबलपुर: आदेश का उल्लंघन करने पर 65 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, जाने किस क्षेत्र में किन पर हुई कार्यवाही पढ़िए रिपोर्ट में - Sahas India News

Breaking

जबलपुर: आदेश का उल्लंघन करने पर 65 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, जाने किस क्षेत्र में किन पर हुई कार्यवाही पढ़िए रिपोर्ट में



आदेश का उल्लंघन कर किराना दुकान, कपड़ा दुकान, आदि खोलने वाले 65 दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लाकडाउन का कडाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के परिपालन में आज दिनाॅक 5-5-21 को शाम 6 बजे तक 65 दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।



थाना विजय नगर में आज दिनांक 5-5-21 को जानकी नगर में वासू डेरी का संचालक देवेश गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी जानकी नगर ,एवं दीनदयाल चौक में खत्री डेरी का संचालक प्रशांत गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी संजीवनी नगर के अपनी अपनी दुकान बिना मास्क लगाए संचालित करते मिले।

थाना गोरखपुर में आज दिनंाक 5-5-21 को कटंगा तिराहा में संतोष सेन उम्र 36 वर्ष निवासी रामपुर हेयर कटिंग की दुकान तथा बंदरिया तिराहा में मनीष माली निवासी रामपुर का अपनी चायनीज दुकान संचालित करते मिला।

थाना लार्डगंज में आज दिनंाक 5-5-21 को पुरानी चरहाई में अर्पित जैन उम्र 21 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा अपनी दूध की दुकान में बिस्किट नमकीन आदी सामान बेचते मिला इसी प्रकार डीएम टेलर दुकान का संचालक दिलीप समैया उम्र 56 वर्ष निवासी गढा फाटक का अपनी दुकान दुकान संचालित करते मिला।

थाना हनुमानताल में आज दिनंाक 5-5-21 को ठक्करग्राम में नूर इस्लाम अपनी कपडे की दुकान खोलकर संचालित करते मिला।

थाना गढा में आज दिनंाक 5-5-21 को गढा बाजार मे उत्सव लखेरा अपनी बेंगल स्टोर दुकान खोले मिला।

थाना बेलबाग में आज दिनाॅक 5-5-21 को प्रेमसागर में प्रदीप ठाकुर एवं अजय सिंह ठाकुर अपनी-अपनी किराना दुकान दुकान संचालित करते मिले।

थाना रांझी में आज दिनंाक 5-5-21 को दर्शन तिराहा में कुलदीप सिंह अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।

थाना घमापुर में आज दिनंाक 5-5-21 को शीतला माई चैक में निवान ट्रेडर्स की दुकान का संचालक अपनी फेंसिंग, जाली, कटीला तार , सीमंेट पाईप की दुकान खोले था जो पुलिस को देखते ही भाग गया।

थाना ओमती में आज दिनंाक 5-5-21 को भरतीपुर में देव किराना स्टोर का संचालक राजा सोनकर निवासी भरतीपुर का अपनी दुकान संचालित करते मिला।

थाना सिविल लाईन में आज दिनंाक 5-5-21 को पुल न. 1 के पास ओमप्रकाश श्रीवास्तव अकारण घूमते मिला।

थाना बरगी में आज दिनाॅक 5-5-21 को गिरीश जैन अपनी किराना दुकार खोले मिला।

थाना मदनमहल मे आज दिनाॅक 5-5-21 को यादव कालोनी रोड पर करण अवस्थी तथा यादव कालोनी में धीरेन्द्र सिंह सांगवान अपनी अपनी दूध डेरी एवं बेकरी का संचालक अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

थाना गोराबाजार मे आज दिनाॅक 5-5-21 को बिलहरी स्पोटर्स क्लब के पास विजय पाल सिंह एवं बिलहरी में धनराज अधिकारी बिना मास्क के घूमते मिले।

थाना माढेाताल में आज दिनाॅक 5-5-21 को आईटीआई के पास आशुतोष पाठक अपनी फोटोकाॅपी की दुकान, रेडियो स्टेशन के पास संजू झारिया अपनी आॅन लाईन पिनो पेमेंन्ट दुकान, दीक्षित कालोनी में महेश प्रसाद निवासी दीक्षित कालोनी का टिफिन सेंटर , शंकर नगर में अशोक जैन अपनी फल सब्जी की दुकान, आकाशवाणी के सामने भगवानदास विश्वकर्मा अपनी किराना दुकान, दीक्षित कालोनी मे सविता नागेश्वर अपनी फल की दुकान, आरटीओ कार्यालय के सामने सोनेलाल नुनिया फल की दुकान संचालित करते मिले।



इसी प्रकार थाना अधारताल में 6 दुकानदार, कोतवाली में 7 दुकानदार, संजीवनी नगर में 1 दुकानदार, थाना कैंट में 4 दुकानदार, थाना भेडाघाट में 3 दुकानदार, तिलवारा में 1 दुकानदार, पनागर में 1 दुकानदार,, अपनी-अपनी दुकान खोलकर संचालित करते मिले।

उपरोक्त सभी दुकानदारों के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment